कोंग्रेस के विधायक जिग्नेश मेवानी को असर पुलिसने कल बुधवार देर रात पालनपुर के सर्किट हाउस से गीरफ्तार कर लिया है। उनकी गीरफतारी के कारण गुजरात के राजकारणमें खलबली मच गई है। यह तब हुआ है जब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के दौरे पे थे। असम पुलिसने यह कार्यवाही देर रात साढे ग्यारा बजे की। पुलिसने अबतक एफआईआर की कोपी नहीं दी जीनके कारण यह गीरफतारी क्यो हुई उसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन माना ये जा रहा है की उन्होने आसाम को लेकर सोशियल मीडियामें एक पोस्ट डाली थी। उस पोस्ट को लेकर आसाममे एफआईआर हुई है। मेवाणी को पहेले पालपुर थानेमें रखा गया उसके बाद सडकमार्ग से अहमदाबाद और फिर आसाम ले जाया जा रहा है।
यह मामला तब सामने आया जब जीग्नेश मेवाणीने अपने ट्विटर हेन्डल पर खुद यह बात लीखी। उनहोने ट्विट किया है की पुलिसने गीरफतारी के बारेमें उन्हे कोई सटिक जानकारी नहीं दी हे। मै झुठी शिकायतो से नहीं डरता हुं। में अपनी लडाई जारी रखुंगा। वहीं कोंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीग्नेश ठाकोरने उनके साथ एयरपोर्ट पे मुलाकात की है। उनके साथ ग्यासुद्दीन शेख, ईमरान खेडावाला, डो. सी जे शाह समेत कहीं बडे नेता भी थे। राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के संयोजक और दलित नेता मेवानीने 2017में वडगाम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलिय चूनाव लडा था और वह जीत गये थै।