दिल्हीके जहांगरीपुरीमें हनुमान जयंतिके दिन हिंसा हुई। दंगगाईओने यहां पथराव कियाथा और फायरिंगभी की थी। पुलिसने दंगेमे सामिल लोगो की एक के बाद एक गीरफ्तारी शुरु कर दी थी। उसी बीच नगरनिगमने जहांगीरपुरी इलाके मे बुलडोजर से अवैध निर्माणको तोडना शुरु किया था। नगर निगमकी यह कार्यवाही सुप्रिममें पहुंची थी। वहां सुप्रिमने फिलहाल जहांगीरपुरीमें स्थिति जैसी हे वैसे रखने का आदेश दिया था और बुलडोझरकी कार्यवाही पर स्टे जिया था। कोर्ट में दो हफ्ते बाद सुनवाई होनी है। वहीं जहांगीरपुरी हिंसा में अब एक नया मोड आ गया है। यह मामलेमें अब प्रवर्तमान निदेशालय (ED)की भी एंट्री हो गई है। जहांगीरपुरा हिंसाके बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थानाने ED को एक पत्र लिखा है, यह पत्रमे जिसमें हिंसाका षडयत्र रचनेवाले आरोपी अंसार के खिलाफ PMLA के तहत एक्शनको कहा गया है।
ईतना ही नहीं सुरक्षा के मद्देनजर जहांगीरपुरी में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने CCTV इन्स्टॉल किए हैं। यहां निगरानी चौकियां भी बनाई जाएंगी