गुजरातके कच्छका समन्दर ड्रग्स माफियाओके लिए एक आसान रास्ता हे। हालाकी पीछले कुछ महिनेसे गुजरात पुलिसकी सतर्कता के कारण ड्रग्सकी बडी बडी खेप समंदरके रास्ते से देशमें प्रवेश करे उसके पहले ही पकडी जाती है। आज गुजरात एटीएस और कोस्ट गार्डके साझा ओपरेशनमें कच्छ के जखौके समन्दर से 280 करोड के हेरोईन पकडी गई हे। यह बडी खेप के साथ 9 पाकिस्तानीओको भी हिरासतमे लिया गया हे और जो बोटमें खेप आ रही थी उसेभी जप्त कर लिया गया हे। गेरतलब हे की यह खेप गुजरात के लिए नहीं होती गुजरातका उपयगो बतोर रूट के लिए ही किया जाता हे। उससे पहलेभी गुजरात एटीएसने कोस्टगार्ड के सहयोग से हजारो करोड के मादक द्रव्य पकडनेमें कामयाबी हासिल की हे।