तेंदूए के साथ एक महिला भीड गई और उसने अपनी बच्ची को बचाने के लिए तेंदूए को भगा भी दिया बताया जा रहा हे की यह मामला महाराष्ट्रके चंद्रपूर का हे। यहां के दुर्गापुर गांवमे मंगलवार को एक तीन सालकी बच्ची घर के बाहर बैठ खाना खा रही थी, इतने में एक तेंदुआ आया और उसे अपने जबड़े में दबोच भागने लगा। इतने में मां की नजर बच्ची पर पड़ी और वह तेंदुए पर दंडे से तूट पडी और बच्ची को छुडा लिया। हालाकी यह कार्यवाहीमें तेंदूएके हमले कारण वहभी घायल हो गई और उसका ईलाज अस्पतालमें चल रहा हे। वहीं दूसरी तरफ यह मामले की जांच करने के लिए वनविभाग की टीम वहां पहुंची थी लेकिन गांव वालोने उन्हेभी बंधक बना दिया। गांववाले आदमखोर तेंदूए को मारने की बात कर रहे हे।