बाबरी मस्जिद के बाद अब वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद ईस समय सुर्खयोमें हे। पहले तो यह मामला अदालतमें चल रहा था लेकिन जब कोर्टने मस्जिदमें कमिशन सर्वे का आदेश दिया और मुस्लिम पक्षने कमिशन को लौटा दिया तब से यह मामला लाईमलाईटमें आ गया है। यहा किये गये एक सर्वेमें मस्जिदमें 12 फिट का शिवलिंग होने की बात कही गई हे। वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम पक्ष की दलील हे की यह शिवलिंग नहीं बलकी फंवारा हे। वाराणसी के साथ साथ अब यह मामला देश कि शिर्ष अदालत तकभी पहुंच गया हे। वहीं दुसरी और हिन्दु पक्ष की और से तिन मांगे रखी गई है। हिन्दुपक्षने मांग की है कि ज्ञानवापी परिसर में तत्काल प्रभाव से मुस्लिम पक्ष का प्रवेश प्रतिबंधित हो। ज्ञानवापी का संपूर्ण परिसर हिंदुओं को सौंपा जाए। इसके अलावा भगवान आदि विश्वेश्वर स्वयंभू ज्योतिर्लिंग जो अब सबके सामने प्रकट हो चुके हैं, उनकी नियमित पूजा-पाठ शुरू करने की अनुमति दी जाए मुकदमे के माध्यम से अदालत से उन्होंने मांग की है कि ज्ञानवापी परिसर में तत्काल प्रभाव से मुस्लिम पक्ष का प्रवेश प्रतिबंधित हो। ज्ञानवापी का संपूर्ण परिसर हिंदुओं को सौंपा जाए का समावेस किया गया हे।