सेना की अग्निपथ योजना का देश के हिस्सोमें विरोध हो रहा हे। युवा और छात्र परमेनन्ट जोब की चाहत रखते हे लेकिन अग्निपथ योजना के तहत देशमें सेनामें भर्ती हुए युवकोको चार सालकी ही नोकरी मिलेगी। जीनके चलते यह योजना का व्यापक विरोध हो रहा हे। वहीं कांग्रेस, बसपा, आरजेडी जैसी पार्टीभी यह विरोधमें कूद पडी हे। आज विपक्ष और कई संगठन द्वारा भारत बंद बुलाया गया हे। जीनका दिल्हीमें व्यापक असर देखने को मील रहा हे। कांग्रेस कार्यकर्ताओने शिवाजी ब्रिज स्टेशन पर ट्रेन रोक दी हे। यही नहीं जगह जगह प्रदर्शन होने के कारण दिल्हीके और नोईडाके अनेक मार्ग के उपर ट्राफिक जाम देखनेको मील रहा हे। दिल्ही फ्लाईवे और मेरठ एक्सप्रेस का भी यही हाल हे।
दूसरी तरफ देशभरमें हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए 181 गुडस ट्रेन और 349 यात्री ट्रेन रद करदी गई हे। भारत बंद को देखते हुए बिहार, युपी और झारखंड समेत कई राज्योमें स्कूल बंद कर दिये गये हे। कल तीनो सेना अध्यक्षने मील कर यह साफ कर दियाथा की कीसी भी हालमें अग्निपथ योजना वापस नहीं होगी। तय समय पर ही चयनप्रक्रिया शुरु हो जायेगी। उसके पहेले राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष तेजस्वी यादवने पत्रकारो से बात करते हुए यह योजना पर सवाल खडे किये।