कर्नलगंज कोतवाली के गाड़ी बाजार में 24 जुलाई 2020 को हुए एक बच्चे के अपहरण के मामले में न्यायालय बयान देने पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि पुलिस अपराधियों को मुंह तोड़ जवाब दे रही है। अपहरण के मुकदमे में एडीजी खुद वादी हैं। इसमें पुलिस व एसटीएफ ने बच्चे को सकुशल बरामद कर आरोपितों को गिरफ्तार किया था। न्यायालय में बयान देने के बाद वह आइजी कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने बताया कि कासगंज में हुई घटना में शहीद हुए सिपाही के परिवारजन को 50 लाख रुपये व एक नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के धंधे से जुड़े माफिया के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। एडीजी ने कहा कि गोंडा में हुए दो अपहरण के मामले में पुलिस को कामयाबी मिली है। अपहृत को बरामद कर आरोपितों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि साइबर अपराध की कोई बाउंड्री नहीं है। लोगों में इसके प्रति जागरूकता लाकर ही इससे निपटा जा सकता है।