साउथ ईन्डिया के सुपर स्टार रजनीकांत के बारेमें कहा जाता है की वह छूट्टीओके दिनमें अपनी फिल्म रिलिझ नहीं करते बलके जब उनकी फिल्म रिलिझ होती है लोग छूट्टी लेकर उसे देखने जाते है। यहीं कारण है की उनकी कोई फिल्म हो व्यापार करोडो रूपिये का ही करती है। रजनीकांत की फिल्म अन्नाथेने पहेले ही दिन 70.19 करोड का व्यापार कीया। दूसरे दिन 42.63 करोड का व्यापार कीया। वहीं तीसरे दिन ये फिल्मको देखने के लिए लोगोने 33.31 करोड रूपिये खर्च किए वहीं चौथे दिन ईस फिल्मने 28.20 करोड का व्यापार किया मतलब कुल मिलाके यह फिल्मने चार ही दिनमे 174.73 करोड रूपिये का व्यापार किया।
फिल्मोके उपर रिसर्च करने वाले एनालिस्ट त्रिनाथने एक साक्षात्कारके दौरान कहा की तमिननाडुमें यह फिल्म जबरदस्त कारोबार कर रही है। यह आंकडे केवल दिपावलीके पहेले के है। अब देखना यह है की दिपावलीके बात यह फिल्म को कैसा रिस्पोन्स मिलता है। 100 करोड के उपर का व्यापार करने वाली रजनीकांत की यह 9मीं फिल्म है। शिवाने ईस फिल्म को डायरेक्ट किया है । अब यह फिल्म तमिल के बाद तेलुगुमें भी रिलिझ होगी। तेलुगुमें डब हुई ईस फिल्मको पेदन्ना नाम दिया गया है। अन्नाथे के साथ साथ ही हिन्दी मुवी सूर्यवंशीभी रिलिझ हुई है। यह फिल्ममें मुख्य किरदार अक्षय कुमार और केटरिना केफने निभाया है। यह फिल्मने विकेन्डमें 77 करोड की कमाई की है। यह फिगर भी कम नहीं है लेकिन रजनीकांत की मुवी से काफी पीछे है। अब दोनो फिल्म को कम्पेर करे तो सूर्यवंशीने पहेले दिन 26.29 करोड की कमाई की उसके सामने अन्नाथेने 70 करोड से भी ज्यादा की कमाई की। मतलब यह तमिल फिल्मने हिन्दी फिल्मसे पहेले ही दिन पोने तीन गुना ज्यादा कमाई की है। गैरतलब है की हाल हीमें सुपर स्टार रजनीकांत को दादा साहेब फालके एवोर्ड से सन्मामित किया गया है।