ड्र्ग्सकी हेराफेरी को गुजरात से सफाया करनेमें लगी गुजरात पुलिसको बडी कामियाबी हांसिल हुई है। द्वारिकासे 350 करोडकी ड्रग्सकी खेप पकडने के बाद अब सौराष्ट्रके प्रवेशद्वार गीने जाने वाले मोरबीसे हेरोईन का 120 किलोका जत्था पकडनेमें गुजरात की एन्टि टेरेरिस्ट स्कवोडको सफलता हांसिल हुई है। गुजरातके डीजीपी आशिष भाटियाने बताया की सौराष्ट्र के मोरबी जिल्लाके झिंझुडा गांव से गुजरात एटीएसने एक मकानमें से 600 करोड रूपियेकी 120 किलो हेरोईन पकडनेमें कामियाबी हांसिल की है। यह मादक पदार्थ पाकिस्तानसे भेजा गया था और उसकी डिलीवरी बीच समन्दरमें हुई थी। अक्तुबरके अंतिम सप्ताहमें यह ड्रग्स द्वारिका लाया गया था और बादमें उसे मोरबीके झिंझुडा गांवमें छुपाया गया था।

यह हेरोईनके साथ मोरबीके झिंझुडागांवमें रहेने वाले समसुद्दीन हुसेनमिंया सैयद, जामनगरके जोडियामें रहेने वाले मुख्तार हुसेन उर्फ जब्बार हाजी नूरमोहंमद रा‌व और देवभूमि द्वारिकाके सलायाके रहेने वाले गुलाम हुसेन भागड नामक ड्रग माफियाओकी गीरफतारी की गई है। यह ओपरेशनकी जानकारी सेन्ट्रलकी एजन्सीओको भी दी गई है। पकडे गये आरोपीओमें से गुलाब भागड और जब्बारका गुनाहित इतिहास है। यह मादक पदार्थ पहेले आफ्रिका भेजे जानावाला था लेकिन बादमें उसे गुजरात भेजा गया था। सबसे पहेले उसे सलायाके समन्दर किनारे उतारा गया था बादमे मोरबी लाया गया था। आरोपीओकी प्राथमिक तहकिकातमें एटीएसओ पता चला है की पाकिस्तानके जाहिद बशीर बलोचके पाससे यह खेप जब्बार रा‌‌व और ईसा रावने मंगवाई गई थी। आरोपी जब्बार और गुलाब बार बार दुबई जाते थे उसी वक्त यह लोग आंतरराष्ट्रीय ड्रग माफियाओके संपर्कमें आये होंगे ऐसा पुलिसका अनुमान है।