बहुत चर्चीत क्रुझ ड्रग मामलेमें फिल्म अभिेनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्लिनचीट मील गई हे। NCB के डीजी संजय सिंह ने पत्रकारोके साथ बातचीत करते हुवे कहा की अरबाज मर्चेन्ट के पास से जो ड्रग बरामद हुई थी वह आर्यन खान के लिए नहीं थी एसा बयान दिया था जीनके आधार पे उनको क्लिन चीट मील गई हे। ड्रग केसमें आर्यन का मेडिकल टेस्ट नहीं हुआ था जीनसे यह पता नहीं चल पाया के उन्होने ड्रग्स ली थी या नहीं। क्लिनचीट मिलने के बाद आर्यन खान अपनी सीरीजमें काम करने के लिए अमेरिका जायेंगे। इस शो को आर्यनने खुद लिखा हे और वही उनको डायरेक्ट भी करेंगे और विदेशमें रहकर ईस प्रोजेक्ट को खुद ही डेवलप करेंगे। ओटीटी प्लेटफोर्म उनकी यह वेब सिरिज को पहेले ही मंजूरी दे चूका हे।