बांग्लादेशकी राजधानी ढाका स्थित एक फेक्टरीमें आग लगने से कमसे कम 52 लोगोकी मोत हो गई है. प्रशासनने अभी वहां पे बचाव और राहत का काम शुरु कर दिया है लेकिन माना जा रहा है कीअभी ओर लोग मारे जानेकी आशंका है. अभी तक बचाव दलको 49 मृतदेह मीले है जबकी 3 लोगोकी मोत अस्पतालमें ले जाते वक्त रास्तेमें हुई है. जहां पे आग लगी वह एक फूड एन्ड बेवरेजीसकंपनीका बिल्डिंग होने की बात करी जा रही है. यब बिल्डिंग छ मंजिलाथी और अभीभी पांचवे और छठ्ठे मालेकी बचाव कामगीरी चल रही है. सबसें गंभीर बात तो ये है की ईस बिल्डिंगमें एक एक्झिटपोंइन्ट था लेकिन उसके उपर ताला लगा हुआ था.