मध्यप्रदेश की राजनीतिमें सिंधिया परिवारकी हंमेशा से ही अहम भूमिका रही है। एंमपीमें कोंग्रेस को बढानेमें माधवराव सिंधिया की अहम भूमिका थी और उनके निधन के बाद उनकी राजनिती की कमान उनके बेटे ज्योतिरादित्य सिंधियाने संभाली थी। लेकिन कमलनाथ के साथ चलती तनातनी के बीच उन्होने कोंग्रेस का साथ छोडकर भाजपा का दामन थाम लिया था उतना ही नहीं मध्यप्रदेशमें से कोंग्रेस का तख्ता पलट कर दिया था। उसके बाद विधानसभा के चूनावमें भी भाजप को जीतानेमें उनकी अहम भूमिका रही थी। हाल ही में जब भाजपाने अपने मंत्री मंडल का विस्तार कीया तब राज्य सभा के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्री बनाया गया था। उस के उपर छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री मुकेश बधेलने हमला बोला है और कहा है की एयर ईन्डियाका लोगो महाराजा है और मोदी सरकारने ईसे बेंचने की जिम्मेदारी ज्योतिरादित्य को सोंपी है।