बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। करीब 1 घंटे चली इस मुलाकात के दौरान बिहार के विकास को लेकर चर्चा की गई। मुलाकात के बाद बाहर निकले नीतीश कुमार ने बताया कि बिहार के विकास को लेकर प्रधानमंत्री से चर्चा हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र की मोदी सरकार से बिहार को हमेशा सहयोग मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। प्रधानमंत्री से मिलने के बाद नीतीश कुमार का बॉडी लैंग्वेज यह बताने को काफी था कि उनकी मुलाकात सार्थक रही है और जिन मुद्दों को लेकर नीतीश कुमार ने पीएम से मुलाकात की है। उन मुद्दों पर पीएम की ओर से सहमति भी मिल चुकी है।