उत्तर प्रदेशके गोरखपुरमें मंगलवारको तडके एक बिज्ज रिहाईसी ईलाकेमें देखने मीला। गोरखपुरके जेमिनि गार्डेनियाके एक जीममें उसे देखा गया। कुछ लोगोने ईस बातकी सूचना पुलिस और वनविभागको दी। उसके बात अफसर अपनी टीमके साथ मौके पर पहुंच गये। वन विभागके कर्मचारीओने उसका रेसक्यु किया बादमें उसे जंगलमें छोड दिया गया। यह ईलाका रामगढ झीलसे सटा हुआ है। यहांजीडीएकी 150 एकड जमीन है जीनमें घना जंगल है। नगरनिगमकी यहा कचरे की डम्पिंग साईटभी है। रायगढ झिलके पास अकस्स बीज्जु दीख जाते है। दो साल पहेले यही इलाकेमें एक फिशिंग केटभी नजर आईथी।