बप्पी लहरी कौन थे वह कहने की जरूरत नहीं है क्योकीं उन्होने 48 साल तक अपने गानो पे लोगोको थिरकाया है। 69 उम्रके बप्पी दा का निधन हो गया है। वह ओब्सट्रक्टिव स्लीप नाम की बिमारी से पिडित थे। उन्होने 48 साल तक फिल्म ईन्डस्ट्रीमें अपना योगदान दिया है और 500 से भी ज्यादा गाने कम्पोज किए है। वह जब तीन सालके थे तभी उन्होने तबला बजाना शुरु कर दिया था। यार बीना चेन कहां रे यह गाना खुब चला था। उन के बेटे का नाम बप्पा है और हालमें वह युएसएमें है। उनके वहांसे आ जाने के बाद उनका अंतिम संस्कार होगा। लता मंगेशकरके बाद बोलिवुडने 10 दिनमें दूसरी बडी हस्तीको गंवाया है।