जम्मु कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यापाल मलिकने भ्रष्टाचारको लेकर कुछ चोंकानेवाले खुलासे किये थे। उन्होने 2021 को राजस्थानमें एक कार्यक्रमके दौरान कहाथा की जब वह जम्मु और काश्मीरके राज्यपालथे तब उनको 300 करोडकी रिश्वतकी ओफर हुई थी। अब यह मामलेमें सीबीआई हरकतमें आ गई हे। गुरुवार को दिनांग 21 ऐप्रिल 2022 को सीबीआईने यह लांच के मामलेमें एक साथ 14 जगह पर छापेमारी की हे। यह मामलेमें आईएऐस अफसर नवीन चौधरी और चिनाब वेली प्रोजेक्ट कंन्स्ट्रक्शन लिमिटेड के कही अधिकारीओके आवास पर सर्चिंग चल ही है। हालांकी केन्द्रिय जांच ब्युरो के अधिकारीओने अभी तक यह मामलेमें कुछभी नहीं बताया हे। यह मामलेमें उद्योगपति और राजकीय नेताओकी मिलीभगत होने की बात भी मलिकने कही थी।