उत्तर प्रदेशमें चूनावी शरगर्मी तेज हो गई है। अब युपीकी जंगमे जीन्ना केन्द्रमें आ गये है । सोमवार को युपीके मुरादाबादमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि एसपी के अध्यक्ष यादव की सोच तालिबानी है। उन्होने राष्ट्र को जोड़ने वाले और उनकी एकताके प्रतिक लोहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की तुलना देश तोड़ने वाले मोहंमद अली जिन्ना से कर रहे है। यह शर्मनाक व्यक्तव्यके लिए उनको देश से माफी मांगनी चाहिए। गैरतलब है की अखिलेश यादव ने सोमवार से ठीक एक दिन पहेले युपीके हरदोई में सरदार वल्लभ पटेलकी तुलना जिन्ना से कर दी थी। उन्होंने कहा था कि सरदार पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना एक ही संस्था में पढ़कर बैरिस्टर बनकर आए थे। एक ही जगह पढ़ाई-लिखाई की। वह बैरिस्टर बने और उन्होंने आजादी दिलाई।