दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (DMCH) के कोरोना आइसोलेशन वार्ड स्थित शौचालय में कोरोना पॉजिटिव एक युवक की लाश मिली है। रविवार सुबह परिजन युवक से मिलने आइसोलेशन वार्ड में गए तो वह वहां नहीं मिला। उसके बाद उसे ढूंढ़ते हुए शौचालय गए तो दंग रह गए। युवक की लाश शौचालय में थी। घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे। गुस्साए लोगों ने हॉस्पिटल परिसर में जमकर तोड़फोड़ की, जिससे हॉस्पिटल के अंदर और बाहर कई कीमती सामान क्षतिग्रस्त हो गए।