बीते कई दिनों से देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। अब तक देश में कोविड की वजह से दो लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, अभी तक यह वायरस सिर्फ इंसानों मेंही पाया जा रहा था, लेकिन हैदराबाद में एशियाई शेरों में संक्रमण मिला है। हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क (एनजेडपी) में आठ एशियाई शेर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, येसभी शेरों की तबीयत ठीक है और धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं। जानवरों में कोविड-19 होने का देश में यह संभवत: पहला मामला है। इन शेरों की पिछले महीने आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाया गया था,जिसकी रिपोर्ट में ये संक्रमित निकले हैं। वहीं, शेरों के कोविड पॉजिटिव मिलने के बाद देशभर के चिड़ियाघरों और नेशनल पार्क्स को बंद करने का निर्देश दिया गया है।