बिहार दरभंगा मेडिकल कॉलेज में चार बच्चों की मौत हो गई। एक बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया था, जबकि तीन बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे में निमोनिया की शिकायत थी। बच्चों की मौत के बाद हड़कंप मच गया । अस्पताल ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत शवों को सौंपा है। दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रिंसिपल ने बताया कि बच्चों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, उनमें एक बच्चा कोरोना पॉजिटिव था, बाकी तीन बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, हालांकि प्रिंसिपल ने बताया कि तीन बच्चों में निमोनिया जैसे लक्षण भी थे। उनकी हालत काफी गंभीर थी।