बंगालकी खाडीमें सक्रिय हुआ चक्रावात असानी बार बार अपना रास्ता बदल रहा हे। आज बुधवारके एक दिन पहेले यानी के मंगलवार को यह तुफान ओडिसा और पश्विम बंगालकी ओर आगे बठ रहा था लेकिन आज बुधवार को अचानक ही असानीने अपनी दिशा बदली हे और वह आंध्रप्रदेशकी और बठ रहा हे।मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर दिया। यानी तूफान राज्य में तबाही मचा सकता है। इस अलर्ट के बाद राज्य में आज होने वाले इंटरमीडिएट की परीक्षाएं टाल दी गई हैं। मोसम विभाग के अनुसार यह चक्रावात काकीनाडा और विशाखापट्टनम के बीच आध्रप्रदेश के तटीय ईलाको से टकरा शकता हे। यह चक्रावात के कारण ईन्डिगोने अपनी सभी उडाने रद करदी हे। वहीं दूसरी तरफ आंध्रप्रदेश सरकारने भी एलर्ट जारी कर दिया हे।