आईजीआई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दो लोगों को दुबई से तस्करी कर भारत ला रहे तीन करोड़ रुपए के सोने के साथ धर दबोचा है। कस्टम अधिकारियों का कहना है कि इससे पूर्व भी करीब दो करोड़ का सोना तस्करी कर भारत ला चुके हैं। कस्टम विभाग के अधिकारी ने बताया कि दुबई से उड़ान संख्या यूके 224 में दो लोग शनिवार को टर्मिनल तीन पर उतरे। जांच के दौरान उनके पास मौजूद एक ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्टस का भार कुछ संदिग्ध लगा। उन पार्ट को खोलकर देखा गया तो उनमें 3.35 करोड़ का सोना बरामद हुआ। कस्टम अधिकारियों के मुताबिक दोनों इससे पूर्व भी 2.27 करोड़ का सोना तस्करी कर भारत ला चुके है। इनका पूर्व का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। दोनों से पूछताछ कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। केरल हाईकाेर्ट ने कहा है कि सोना तस्करी का मामला स्पष्ट रूप से सीमा शुल्क अधिनियम के प्रावधानों के तहत आता है। यह ‘आतंकवादी गतिविधि’ की परिभाषा के दायरे में नहीं आता है। विशेष एनआईए काेर्ट के आदेश के खिलाफ जांच एजेंसी की अपील खारिज करते हुए जस्टिस ए हरिप्रसाद और एम आर अनिता की बेंच ने यह टिप्पणी की है।