पुलिस के अधिकारी संजीव यादव ने बताया कि कल रात करीब 10.30 बजे दीप सिद्धू को करनाल से गिरफ्तार किया गया। वह पुलिस के रडार पर कई दिन से था। कल जब वह अकेले एक रास्ते पर खड़ा था और कहीं जाने के लिए कार का इंतजार कर रहा था तभी पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे दबोच लिया।दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दीप सिद्धू की गिरफ्तारी मामले में बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि उसे कैसे कल रात करीब 10.30 बजे करनाल से गिरफ्तार किया गया। इस वक्त दीप सिद्धू स्पेशल सेल के दफ्तर में मौजूद है और वहां उससे क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल दोनों ही पूछताछ कर रहे हैं।गौरतलब है कि दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। अब उसे क्राइम ब्रांच को सौंपा जाएगा क्योंकि पूरे मामले की जांच इसी एजेंसी द्वारा की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दीप सिद्धू की आज कोर्ट में पेशी होगी। इससे पहले क्राइम ब्रांच दीप सिद्धू से हिंसा वाले दिन के बारे में और अन्य फरार आरोपियों के बारे में पूछताछ करेगी।