यह साल की शुरुआतमे 29 जनवरी को इजराइल दूतावास के बाहर हुए विस्फोट हुआ था. दिल्हीमें हुए ब्लास्ट केसमें दिल्ली स्पेशियल सेलने ब्रुहस्पतिवार को 4 छात्रों को गिरफ्तार किया है। ये सभी छात्र लडाख राज्यके कारगिल के रहने वाले हैं और दिल्ली में रहकर पढ़ाई करते हैं। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मामले में स्पेशल सेल द्वारा साजिश रचने का आरोप ईन छात्रो पे है और उनसे पूछतांछ चल रही है. गेरतलब है कि ब्लास्ट की जांच पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को दी गई थी, लेकिन बाद में इसे नेशनल ईन्वेस्टिगेशन एजन्सीको सौंप दिया गया। नेशनल ईन्वेस्टिगेशन एजन्सीने एक हफ्ते पहले ही एक सीसीटीवी फुटेज जारी की थी जिसमें दो को संदिग्ध को पाया गया है। जांच एजेंसी ने दोनों संदिग्धों की जानकारी देने वाले को दश लाख रुपए इनाम काभी एनाउन्समेन्ट किया है।
बोम्ब ब्लास्ट केस में दो संदिग्धों के सीसीटीवी फुटेज दश दिन पहेल सामने आया था। फुटेज में एक शख्स ने हाथ मे एक फाइल और दूसरे ने एक बैग लिया हुआ था।