आर्यन ड्रग केसमें ड्रगसे ज्यादा राजनिती गरमाई हुई है जो रुकने का नाम नहीं ले रही है। पहेले यह केसमें एनसीबी के झोनल चीफ समीर वानखेडे और नवाब मलिक आमने – सामने थे लेकिन अब महाराष्ट्रके पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस और एनसीपी क्वोटासे मंत्री नवाब मलिक आमने सामने आ गये है। आज 9 नवेम्बर 2021 को महाराष्ट्रके पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीसने बताया की एनसीपी नेता नवाब मलिकने उन लोगो से जमीन खरीदी है जो 1993 ब्लास्ट केस के आरोपी है। यह जमीन के तार अंडर वर्ल्ड डोन दाउद ईब्राहिमसे जूडे हुए है। यह जमीन कुर्लामे स्थित है और यह जमीन नवाब मलिक की कंपनीने सस्ते दामोमे खरीदी है। कुच दिन पहेले की नवाब मलिकने वानखेडे के साथ साथ देवेन्द्र फडणवीसके सामनेभी मोर्चा खोल दिया था।
उन्होने एक तसवीर शेयरकी और बताया के यह तसवीर जयदिप राणाकी है और वह एक ड्रग पेडलर है। राणाने ही फडणवीसकी पत्नी का म्युझिक वीडियो फायनान्स किया था। उनका आरोपथा की फडणवीसके संरक्षणमें ही ड्रग माफियाओको खुली छूट मिली हुई थी। यह आरोप के बाद फडणवीसभी मीडियाके सामने आ गये और उन्होने बताया की यह आरोप तथ्यहिन और हास्यास्पद है। नवाब मलिक मेरे उपर हमला नहीं कर शकते उस लिये वह मेरी पत्नीको निशाने पर ले रहे है। हम एसे हमले से डरते नहीं है लेकिन उसका जवाब देने के लिए हमेशा तैयार रहेते है। उन्होने नवाब मलिक पर अंडर वर्ल्डके साथ संबंध होनेका आरोप लगाकर कहा की वह दिपावलीमें सबूतके साथे बम फोडेंगे। यह सबूत मीडियाको और एनसीपी चीफ शरद पवार दोनो को देंगे। उधर दूसरी तरफ उसका जवाब सोशियल मीडिया पे देते हुए मलिकने लिखा के उन्टा चोर कोटवाल को डांटे यह ही कह शकते है की विनाशकाले विपरीत बुद्धि।