महाराष्ट्र राज्यमें से डीआरआईने 300 किलोग्राम हेरोईन पकडी है जीनकी आंतर राष्ट्रीय बाजारमें किमत 879 करोड रूपिये बताई जा रही है। ये ओपरेशन कोंकण के रायगढ जिलेमें किया गया है । ये सीलसीलेमें एक आरोपी को गिरफतार भी कीया गया है। एजन्सी के एक अधिकारीने बताया के हेरोईनकी ये तस्करी ईरान से वाया अफघानिस्तान की गई है। ये खेप पंजाब भेजे जानी वालीथी एसा भी खुलासा अधिकारीओने किया है। टेलकम पाउडर और जिप्समकी आडमें ये खेल लाई गई थी।