महाराष्ट्र की सत्ताधारी पार्टी शिवसेना और केन्द्र के बीच हर मुद्दे पर हो रही तनातनी के बीच शिवसेना के वरिष्ठ नेता अर्जुन खोतकर के जालना स्थित घर पर एन्फोर्समेन्ट डायरेक्टोरेट की टीम ने छापा मारा है। 10 से भी ज्यादा अधिकारीओकी टीम उनके घरका सर्च कर रही है। खोतकर कृषि उपज मंडी कमिटिके अध्यक्ष है और वहांभी एक टीम कार्यवाही कर रही है वहीं उनसे उनके घरमें ही पूछताछ की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्रके औरंगाबादके एक उद्योगपतिके घर पर भी ईडीने ईसी संबंधमें छापेमारी की है। कुछ दिन पहेले भाजपा नेता किरिट सौमेयाने खुलासा कियाथा की खोतकरने अवैध तरीके से जालना सहकारी चीनी मील खरीदने के नाम पर 100 करोड का घोटाला किया है। वहीं मुंबईके संयुक्त पुलिस आयुक्त विश्वास नांगरे पाटिलकी पत्नी और उनके ससुर की भी यह मिलमें भागीदारी होने का आरोप भी सोमैयाने लगाया था।