हालहीमें शिवसेना नेता संजय राउत के उपर कार्यवाही करने वाली प्रवर्तन निदेशालय अभ फिर सुर्खियोमें है। हाल का जो मामला है वह जम्मु और कश्मीर से जुडा हुआ है। 12 साल पुराने एक बेंक से जुडे मामले में एन्फोर्समेन्ट डायरेक्टोरेट (ED)ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM उमर अब्दुल्ला से पूछताछ की। 5 घंटे चली पूछताछ के बाद अब्दुल्ला ने कहा- मैं इस मामले में आरोपी नहीं हूं। जांच एजन्सी जबभी बुलायेगी में जाउंगा और जवाब दूंगा । तो दूसरी तरफ उनकी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने रमजान माह में उन्हें बुलाने पर नाराजगी जताई है। गेरतलब है की यह मामला 2010 में मुंबई के बांद्रा कुर्ला में 180 करोड़ रुपए में प्रोपर्टी की खरीद से जुड़ा हुआ है। तब राज्य के तत्कालीन वित्त मंत्री हसीब द्राबू इसके अध्यक्ष थे।