चार राज्यो के चूनावके नतीजे घोषित हो चूके है जीसमे उत्तर प्रदेश, मणीपुर, गोआ और उत्तराखंडमे कमल खीला है वहीं पंजाबमें आम आदमी पार्टी को क्लिन स्वीप मीली है। कांग्रेस का रकास हो गया है और उसके लिए मनोमंथनका समय है। उत्तर प्रदेशमें 403 सीट के परिणाम जाहीर हो चूके है जीनमें 273 सीट पर भाजपा और उसके साथी पक्षने जीत दर्ज करवाई है वहीं दूसरे नंबर पर सपा रही है सपा और साथी पक्ष को 125 सीट पर जीत मीली है। कोंग्रेस को केवल दो सीट से ही संतोष मानना पडा है वहीं बसपाको सीर्फ एक बेठक मीली है यह चौकानेवाला है। वहीं पंजाब की बात करे तो यहां आ आदमी पार्टीने 117 सीटमें से 92 सीट पर जीत मीली है वहीं कांग्रेस को 18 सीट से ही संतुष्ठ होना पडा।

पंजाबमें सबसे बडी बात जो देखने को मीली ये वह है की कोंग्रेसके पूर्व मुख्यमंत्री अमरीन्दरसिंग और हाल के कांग्रेस प्रमुख नवजोतसिंग सिद्धु को हारका सामना करना पडा है वहीं हालके कांग्रेसके मुख्यमंत्री चरणजीतसिंग चन्नी को दोनो बेठक पर सिकस्त मीली है। बादल परिवारको भी हालका सामना करना पडा है और भाजपा तो कहीं मेदानमें ही नहीं थी वहीं गोवा, मणीपुर और उतराखंडमे भाजपने जीत दर्ज की है और पूर्ण बहुमतके साथ सत्ता प्राप्त करी है।