झारखंड के सिमडेगा जिले के कई प्रखंडों में जंगली हाथियों का आतंक लगातार जारी है। जंगली हाथियों ने मुख्य रूप से ठेठईटांगर, जलडेगा, बानो, कोलेबिरा थाना के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में तबाही मचा रखी है। एक और जहां फसल को नुकसान पहुंचाते हैं। वहीं दूसरी ओर लोग भी उनकी चपेट में आ जाते हैं। ठेठईटांगर क्षेत्र में जंगली हाथियों ने सोमवार को 60 वर्षीय व्यक्ति को कुचलकर मार डाला। पुलिस अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि मोदी मांझी लकड़ी लाने के लिए सुबह जंगल की ओर गए थे। इसी दौरान जंगली हाथियों के समूह ने उन पर हमला कर दिया। गांव वाले मंगलवार सुबह जब खोजबीन में निकले तो जंगल मे मांझी का कुचला हुआ शव मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और उसे अंत्यपरीक्षण के लिए सिमडेगा भेज दिया।