एजाज खान के राजस्थान से मुंबई लौटने के बाद एनसीबी ने उन्हें कल हिरासत में ले लिया था. इसके अलावा एजेंसी ने ड्रग्स सिलसिले में मुंबई के दो ठिकानों पर छापेमारी भी की थी. एक्टर पर बटाटा गैंग का ही हिस्सा होने का आरोप है. इससे पहले मुंबई के सबसे बड़े ड्रग सप्लायर फारूख बटाटा के बेटे शादाब बटाटा को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था.