झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हाके नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनानेवाला अपराधी लियाकत को रांची पुलिस ने उत्तरप्रदेश के मथुरा से गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से चार मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. यह जानकारी एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी़. इस दौरान सिटी एसपी सौरभ, साइबर डीएसपी यशोधरा भी उपस्थित थे़.एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि 18 मई को डीजीपी नीरज सिन्हा के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया था. वहीं लोगों के फेसबुक पर रिक्वेस्ट भेज कर मैसेंजर के माध्यम से फोन-पे और बैंक अकाउंट नंबर पर रुपये की मांग की जा रही थी. इस मामले में धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर डीएसपी यशोधरा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया.