बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत गुरुवार को तेजस फिल्म की शूटिंग के लिए राजस्थान के चुरु पहुंची। यहां किसानों ने कंगना रनौत का जमकर विरोध किया। किसानों ने कंगना रनौत को काले झंडे दिखाकर उनके खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया। किसानों की संख्या ज्यादा थी, इसलिए उन्हें काबू करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कंगना रनौत को किसान विरोधी बताते हुए काले झंडे दिखाए गए। बता दें कि कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर कई ट्वीट्स किए थे, जिन पर किसानों और दूसरे लोगों ने आपत्ति दर्ज की थी। इन ट्वीट्स के बाद से कंगना किसानों के निशाने पर हैं और उन्हें किसान विरोधी बताया जाता है।