बिहारके मुझ्फफरपुर के शिवहर डिस्ट्रिक्ट मेजिस्ट्रेट सज्जन राजशेखर पर उनकी ही पत्नी जीएसएस सिताराने अेफआईआर दर्ज करायी है. अब ईस केसमें तैकिकात शुरू हो चूकी है. उनके उपर अेफआईआर होनेके बाद सिकंदर पुलिस थाने के अधिकारीने उनकी पत्नी और उनकी सास भारती बी. का बयान दर्ज कीया है. 18 जून 2021को डीएमकी पत्नी सिताराने पति के खिलाफ मारपीट और प्रताडना का आरोप लगाया था तबसे बिहार के अधिकारी बेडेमें खलबली मच गई है. ये दोनोकी चार साल पहेले शादी हुईथी और डीएमकी पत्नी एक आईटी कंपनीमें बतोर ईन्जीनियरके तौर पे काम कर रही थी. शादीके बाद उन्होने नोकरी छोड दी थी. ईन दोनोके बच्चेभी है जीनकी कस्टडी अभी डीएम सज्जन राजशेखर के पास है उनकी कस्टडी को लेकरभी कोर्टमें मामला चल रहा है. फिलहाल उनकी पत्नी उनकी मां के साथ मुजफ्फरपुर के सरकारी आवासमें रहेती है.