कोरोना का सामना कर रहे अमेरिका से एक दर्दनाक खबर निकल कर सामने आई है। यह खबर गोलीबारी की है लेकिन आतंकवाद से उनका कोई लेना देना नहीं है। दरहसल अमेरिकाके मिशिगनके एक स्कूलमें अमेरिकाके स्थानिक समय मंगलवार दोपहर को अचानक फायरिंग शुरु कर दी। जीसमे 3 छात्रने दम तोड दिया और एक शिक्षिका समेत 8 लोग जखमी हो गये। फायरिंग करने वाला स्टुडन्ट वहीं स्कूलमें पढता था और 15 साल के यह छात्र को पुलिसने हिरासतमें ले लिया है। जो जानकारी मील रही है उसके मुताबित मारे गये छात्रोमें 14 और 17 सालकी दो लडकी और एक 16 साल का लडका सामिल है। वहां की लोकल पुलिस के मुताबित 8 घायलोमें से 6 की हालत स्थिर है वहीं 2 की सर्जरी की गई है। फायरिंग करने वाले छात्रने 15 से 20 राउन्ड फायरिंग की है और उसने अकेले ही यह हमले को अंजाम दिया है। अब उसने फायरिंग क्यो की उसकी जांच पडताल पुलिस कर रही है।