प्राणी या पशु को बचाने की लाख कोशिश की जाये फिरभी दिन प्रतिदिन ऐसे मामले सामने आते रहेते है जीसमें बर्बरता चरमसीमा पर होती है । आज जो मामला सामने आया है वो तामिलनाडु के कोइम्बतुर से है। ये शहर से 45 किलोमिटर की दूरी पर स्थित ठेकक्मपट्टी रिजुवेशन केम्प का है। कहा जाता है के दो महावतोने हाथी को पहेले तो पेड से बांध दिया। फीर उस पर दंडे बरसाते रहे। हाथी दर्द से कांपता रहा लेकिन महावतो को उससे कोइ फर्क नहीं पड रहा था। एक विझिटरने ये वीडियो शेअर किया है जो दुनियाभरमें वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद हरकतमें आके फोरेस्ट डिपार्टमेन्टने महावत को एरेस्ट कर लिया है..