उत्तर प्रदेश में हुए 4 आईएएस के फेरबदल में दिव्यांशु पटेल, जो अब तक बाराबंकी जिले में संयुक्त मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात थे, उन्हें उन्नाव का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। सरनीत कौर ब्रोका को मुख्य विकास अधिकारी जनपद उन्नाव से यूपीएसआरटीसी में अपर प्रबन्ध निदेशक बनाया गया है। इसी क्रम में प्रतीक्षारत अधिकारी अमृता सोनी को सचिव आवास के पद पर तैनात कर दिया गया है। वहीं, आवास आयुक्त अजय चौहान से सचिव आवास का पद छीन लिया गया है।