प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल में पदस्थ IAS ऑफिसर को इंदौर की एक महिला दस्तावेजों के आधार पर अपना पति बता रही है। फिलहाल नगर प्रशासन विभाग में अपर आयुक्त के पद पर पदस्थ अफसर ने महिला पर ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए हैं। अधिकारी की शिकायत के बाद कोर्ट के आदेश पर इंदौर के लसूड़िया थाने में मामला दर्ज किया गया है। अघिकारी ने अपनी शिकायत में बताया है कि महिला ने कई दस्तावेजों में उनका नाम पति के रूप में दर्ज करा लिया है। महिला के मतदाता परिचय पत्र और पासपोर्ट सहित अन्य दस्तावेजों पर अपना नाम दर्ज होने का दावा उन्होंने किया है। इधर, महिला नवंबर 2016 में इस अफसर पर शादी के बाद धोखा देने का आरोप लगा चुकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इंदौर पुलिस इस मामले की बारीकी से पड़ताल में जुटी हुई है। इंदौर की लसूड़िया थाने की पुलिस के अनुसार अधिकारी की शिकायत पर आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी महिला एलआईसी एजेंट है। आईएएस अधिकारी ने पुलिस को बताया कि महिला उनसे एलआईसी एजेंट के रूप में मिली थी। उनके एलआईसी की पॉलिसी के नाम पर दस्तावेज लिए थे। बाद में धोखाधड़ी करते हुए दस्तावेजों का इस्तेमाल किया और वोटर आईडी में उनका नाम अपने पति के रूप में दर्ज करवा दिया। पासपोर्ट के लिए अपने आवेदन में भी महिला ने उनका ही नाम लिखा है। पुुलिस ने महिला के धोखाधड़ी, कूटरचना सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।