सालोसे देशके बिझनेश पर दबदबा रखने वाले अंबाणी परिवार को गौतम अडाणीने पीछे छोड दिया है। बुधवार को अडाणी ग्रुपकी जीतनीभी फर्म है उनका मार्केट केपिटल 10 लाख करोड हो गया। वहीं रिलायन्स ईन्डस्ट्री का मार्केट केप 14.91 लाख करोड हो गया लेकिन रिलायन्स समूह की कंपनीओमें अबाणी का हिस्सा है उस्से ज्यादा हिस्सा गौतम अडाणी का अडाणी समूहमें हे। यही वजह है की अडाणी अंबाणी से आगे नीकल गये है। सउदीकी कंपनी अरामको के साथ रिलायन्सकी 15 अरब डोलर की डील तूट जाने के बाद रिलायन्स ईन्डस्ट्री के शेरमें लगातार गीरावट आ रही है। बुधवार को भी यह गीरावट कायम रही और बुधवार को रियायन्स का शेर 1.48 पर सेन्ट लुडक गया जीसके कारण निवेशको को 22 हजार करोड का नुकसान हुआ तो मुकेश अंबाणीको ईससे 11हजार करोड का नुकसान हुआ।