सोमवार दिनांक 14 फेब्रुआरी को गोवा विधानसभाके लिए चल रहे वोटिंग के बीच मनोहर पारिकर की बहन का बयान सामने आया है। पूर्व सीएमकी बहन लता प्रकाशने दैनिक भास्कर को दिए गये ईन्टरव्युमें कहा की हमको बीजेपीने अच्छे केन्डिडेट नहीं दिए। हमने बीजेपीसे उत्पल पारिकरको टिकट देने की माग की थी लेकिन उनको टिकट नहीं देकर बीजेपीने ठीक नहीं किया। हमारे भाईने बीजेपीके लिए बलिदान दिया है। भाई के चले जाने के बाद अब बीजेपी पहेले वाली पार्टी नहीं रही। बीजेपीने कांग्रेस के करप्ट नेताओ को टिकट दिया है। पणजीमें जीतने भी विकास के काम हुए वह भाई के समयमें हुए अब वह सारे काम रुक गये है।