गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पटेल दो दिनों से गृहमंत्री अमित शाह केसाथ कई कार्यक्रमों में शामिल हो रहे थे। आज भी एक उद्घाटन समारोह में वो शाह के साथ मौजूद थे। गुजरात के CM विजय रूपाणी भी यहां मौजूद थे। पटेल ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इसकी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अपील है कि जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं, वे अपनी जांच करा लें।