आगामी दिवस यानी की रविवार को गुजरात की 6 महानगरपालिका की 575 सीटों के लिए मतदान होगा। चुनाव आयोग ने 11 हजार 121 में से 2754 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और 467 केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित कर यहां सुरक्षा व्यवस्था चुस्त कर दी है। गुजरात में सूरत कॉर्पोरेशन की 120 सीटों के लिए 484 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं, सूरत में 3185 में 1522 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं। यहां उल्लेखनीय है कि गुजरात में सिर्फ भावनगर महानगरपालिका में एक भी मतदान केंद्र अति संवेदनशील की श्रेणी में नहीं आता।
राजकोट महानगरपालिका के 991 मतदान केंद्रों में से 297 केंद्र संवेदनशील और 19 अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं। वहीं, अहमदाबाद के 4536 में से 425 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं, तो जामनगर के 645 में से 312 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 6 महानगरों में 31 हजार 230 पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।