गुजरात की 6 महानगर पालिका के लिए गुजरात पुलिस पूरी तरह सज्ज है। गुजरात के डीजी आशिष भाटियाने पत्रकारोको बताया के, स्थानिक चूनावो के लिए 33000 पुलिस जवान और अधिकारी तैनात किए गये हे। 21000 पुलिस कर्मचारी और 1500 सिनियर अधिकारी फरजमें मोजूद रहेंगे। उनके सामने 15,500 होमर्गाड जवान को भी ड्यूटी दी गई है। 44 एसआरपी कंपनी के साथ साथे 44 क्विक रिस्पोन्स टीम को भी अलग से जिम्मेदारी दी गई है। गुजरातमें कल 144 वार्ड के लिए 2276 केन्डिडेट मेदान में है। 2255 संवेदनशील और 1188 अति संवेदनशील मतदान केन्द्रो पर पुलिस की खास नजर रहेगी।