गुजरात सरकारने आज एक महत्वपूर्ण निर्णय लेके घोषणा की है की राज्यमें 12वी कक्षा की पढाई 15 जुलाईसे शुरु होगी. कोलेज और पोलिटेकनिक संस्थानोको भी ओफलाइन पढाई की मंजूरी दे दी गई है. ईसके लिए स्कूल या कोलेज संचालकोको अविभावकोकी मंजूरी लिखितमें लेनी होगी के वह अपने बच्चो को स्कूल या कोलेज भेजना चाहते है. जो लोग स्कूल या कोलेजमें जाके पढाई करना नहीं चाहते उनको ओनलाईन पढाना होगा. उसका मतलब ये है की ओनलाईन और ओफलाईन दो नो तरह से पढाई चालु रखनी पडेगी. यह निर्णय केवल 12वी कक्षा के छात्रो को ही लागु होगा. 1 से 11वी कक्षाकी कोई घोषणा अब तक नहीं की है. यह निर्णय मुख्यमंत्री विजय रूपाणीकी अध्यक्षतामें हुई बेठकमें लिया गया है.