साल 2008मे गुजरात के सुरत शहर और अहमदाबाद शहरमें एक साथ सिरियल ब्लास्ट करने का ईन्डियन मुज्जाहिद्दिनने षडयंत्र रचा था। यह कांडमें सुरतमें तकनीकी खराबी के कारण एक भी बम्ब नहीं फटा था। जबकी अहमदाबादमे हुए सिरियल ब्लास्टमें 56 लोगो की मोत हो गई थी। यह केसमें पुलिसने कुछ आरोपीओ को पकडाथा । जीनमें से 28 को अदालतने बरी कर दिया है। जबकी 56 आरोपीओको दोषित करार दिया है। यह केसमें कुल 80 आरोपीके उपर केच चला था। सुरत बोम्ब प्लान्ट और अहमदाबाद ब्लास्ट दोनो केस को एक साथ चलाया गया था। यह केसमें ईन्डियन मुजाहिद्दीन का नाम बहार आया था और रियाझ भटकलने पावागढ के जंगलोमें यह वारदात को अंजाब देने के लिए ट्रेनिंग केम्प चलाये थे। अब उनकी सजा के उपर सुनवाई 11 फरवरीको होगी