गुजरात के दो सिनियर आईपीएस अफसर का प्रमोशन किया गया है. सीआईडी क्राईम और रेलवे के एडीजी अनिल प्रथम को डीजी बनाया गया है साथे में पे मेट्रिक्सभी बढाया गया है. सुरत पुलिस कमिशनर अजय तोमरको भी एडीजीसे डीजी बनाया गया है. उनका भी पे मेट्रिक्स बढा है. वो दोनो अपने हाल के पद पे ही बने रहेंगे. दोनो अफसर एक ही बेच के है.