देशके आंतकवादसे प्रभावित राज्य जम्मू और कश्मीर और कश्मिरसें चोंकाने वाली खबर सामने आ रही है। यह राज्य और दिल्ही में सर्च ऑपरेशन चलाकर गुप्तचर एजन्सी CBI ने शनिवार को 40 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। सब से चोंकाने वाली बात तो यह है की जांच एजेंसी सीबीआई ने 2 सीनियर IAS अधिकारियों को भी जांच के दायरे में ले लिया है। यह दो आईएएोस अफसर के नाम शाहिद इकबाल चौधरी और नीरज कुमार होने का दावा किया जा रहा है। यह दोनों पर 2 लाख फर्जी गन लाइसेंस जारी करने के मामले में शामिल होने का आरोप है। सरकारने जो आंकड़े जाहिर किए है उसके मुताबित पूरे देशमें हथियार के सबसे ज्यादा लायसन्स जारी करनेमें जम्मु और कश्मीर देशमें अव्वल है और देशमे दो सालमें जीतने लायसन्स जारी किए गये उनमें से 81 परसेन्ट लायसन्स एक ही राज्यने जारी कीए है। बताया जा रहा है कि ये अब भारत के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा गन रैकेट है।