कांवड़ यात्रा रद्द होने के बाद उत्तराखंड में हरिद्वार की सीमाएं सील करदी गई है। 24 जुलाई से 6 अगस्त तक के लिए सील रहेगी। उत्तराखंड राज्यमें गुरु पूर्णिमा के साथ कांवड़ मेले की शुरुआत होती है। उत्तराखंडके शहर हरिद्वार प्रशासन द्वारा कावडयात्रीको नहीं आने के लिए बार बार अपील कि जा रही है। अगर कावड यात्री आते है तो आए तो उन्हें वापस भेजने की फरमान जारी कर दीया है और अगर कोई आ जाता है तो उनको 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन कर दिया जाएगा। उत्तराखंड के आईजी (कानून व्यवस्था) वी.मुरुगेशन ने कहा कि गंगाजल उपलब्ध कराने के लिए हरिद्वार पुलिस ने खास व्यवस्था की है। दूसरे राज्यों के कांवड़ सेवा संघ यहां से टैंकरों में भरकर गंगाजल ले जा सकते हैं। उसके लिए इन संघों को अपने जिले की पुलिस से लिखित रूप में अनुमति लेकर हरिद्वार आना होगा।