राजस्थान में सचिन पायलट और उनकी खेमे की नाराजगी को लेकर एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है। सचिन पायलट पिछले साल उनसे किए वादे 10 माह बीत जाने के बावजूद भी पूरे नहीं होने पर नाराजगी जता चुके हैं। पायलट कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के संपर्क में हैं, बताया जाता है कि कल देर रात उनकी फोन पर प्रियंका गांधी से बात हुई है। बातचीत का ब्योरा तो नहीं सामने आया, लेकिन समझा जाता है कि पायलट ने अपनी बात उनके सामने रखी है। सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की आज पुण्यतिथि है। सचिन पायलट ने अलसुबह दौसा जिले के भंडाना गांव में राजेश पायलट के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पायलट के साथ दौसा से विधायक मुरारीलाल मीणा और बांदीकुई विधायक जीआर खटाणा थे। पायलट ने हर साल होने वाला बड़ा कार्यक्रम कोविड के चलते टाल दिया। माना जा रहा था कि राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर समर्थक विधायकों को जुटाकर पायलट शक्ति प्रदर्शन करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं किया। सियासी हलकों में इसे लेकर भी चर्चा है।