हिमाचल सरकार ने प्रदेश वन सेवा के नौ अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। तबादला आदेश के अनुसार डीपीओ एकीकृत विकास परियोजना मंडी रहे मुंशी राम को वन अरण्यपाल  मंडी कार्यालय में डीएफओ मुख्यालय, एसीएफ वन्य जीव शिमला अनीता भारद्वाज को सीसीएफ वन्य जीव शिमला मुख्यालय में डीएफओ मुख्यालय, एसडीएम फॉरेस्ट वर्किंग डिवीजन सोलन बलदेव राज को संयुक्त निदेशक एफटीआई चायल, एसडीएम फॉरेस्ट वर्किंग डिवीजन रामपुर केबी नेगी को मंडल प्रबंधक फॉरेस्ट वर्किंग डिवीजन रामपुर लगाया गया है।

वहीं एसीएफ वन मंडल पांवटा साहिब जगदीश गौतम को डीएम एफडब्ल्यूडी मंडी, सहायक परियोजना निदेशक केएफडब्ल्यू धर्मशाला नरेंद्र सिंह को संयुक्त निदेशक एफटीआई सुंदरनगर, एसीएफ वन मंडल ऊना राहुल शर्मा को डीपीओ एकीकृत विकास परियोजना ऊना, एसीएफ पौंग बांध झील अजय कुमार को डीपीओ एकीकृत विकास परियोजना  मंडी और सीसीएफ वन्यजीव शिमला के कार्यालय में एसीएफ मुख्यालय रहे प्रवीण शर्मा को उप मंडल प्रबंधक एफडब्ल्यूडी सोलन लगाया गया है।